प्रदेश में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे। इसी के मद्देनजर प्रशासन और सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं। कांगड़ा के उ...
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3 रही। भूकंप आने से जान माल को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है। सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए |
कोरोना काल में जहां लोगों को जीवन यापन करना भी मुश्किल हो गया वहीं कुछ कर्मचारी और अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जनवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक विजलेस विभाग ने प्रदेश में 16 अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है|
हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन बद्दी- बरोटीवाला -नालागढ़ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कोविड-19 महामारी में लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री से भेंट कर मुख्यमंत्री कोविड फंड में 31.47 लाख रुपए का चेक भेंट किया है। इसके अलावा उन्होंने छह लाख और अंशदान करने की बात कही हैं |
कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों को प्रवेश एसडीएम से कर्फ्यू पास जारी होने के बाद ही मिलेगा।अन्य राज्य से हिमाचल आने वाले लोगों को कोविड ई -पास पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।।आवेदन जिस उपमंडल का होगा वहां के एसडीएम पोर्टल पर फॉरवर्ड हो जाएगा।एसडीएम ऑनलाइन वेरिफिकेशन करेंगे और सभी दस्तावेजों को चेक करेंगे | अगर सभी दस्तावेज सही पाए गए तभी एसडीएम द्वारा अनुमति दी जाएगी|
महामारी के चलते लोगों की आवाजाही बहुत कम हो गई हैं।जिसके कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे की विमान सेवाओ में कटौती कर दी है| यात्रियों की कमी के कारण गगल हवाई अड्डे से पांच विमानों की जगह तीन ही विमान अपनी सेवाएं देंगे |
प्रदेश सरकार कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान दिन -रात कोविड मरीजों को अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सकों, कर्मचारियों व प्रशिक्षुओं को उनको मिलने वाले नियमित वेतन के साथ अतिरिक्त मानदेय भी प्रदान करेगी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से फोन के माध्यम से हिमाचल में कोविड की स्थिति के बारे चर्चा की। मुख्यमंत्री ने उन्हें कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थों के बारे अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इस संकट की घड़ी में हिमाचल को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिलाया है।
No comments