लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू और शिमला। 8 जून विकासखंड ननख़डी की ग्राम पंचायत खोलीघाट के वार्ड नंबर 1 में टपलोंग से ...
जिला ब्यूरो कुल्लू और शिमला।
8 जून
विकासखंड ननख़डी की ग्राम पंचायत खोलीघाट के वार्ड नंबर 1 में टपलोंग से नगाधार सड़क पर गटका बिछाने का कार्य पूरा हो गया है । इससे स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को सड़क की मरम्मत होने की आस जगी है। इस सड़क पर गटका बिछाने का कार्य वार्ड मेंबर पूनम ने राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पूरा कराया है । इसके लिए डेढ़ लाख रूपये का बजट जारी हुआ था। पंचायत प्रधान ने वार्ड मेंबर पूनम और गांववासियों को इस कार्य को मेहनत और लग्न से समय पर पूरा करने के लिए आभार जताया है।
No comments