अंजना जूली ब्यूरो आनी 10 जून महिला एवं विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग हिमा...
अंजना जूली
ब्यूरो आनी
10 जून
महिला एवं विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल के आदेशों पर चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत आनी स्थित आंगनबाड़ी सेंटर खोबड़ा में सफाई अभियान चलाया गया।
जानकारी देते हुए सेंटर की वर्कर पुष्पा व हेल्पर सुषमा ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी वर्करों, हेल्परों द्वारा अपने -अपने सेंटरों में सफाई अभियान चलाया गया हैं।सबके द्वारा अपने सेंटर को चार्ट एवं पोस्टरों से सजाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेंटरों में खाना खाने व बंनाने में उपयोग होने वाले सभी बर्तनों, दरियो को अच्छे से साफ किया गया।
No comments