पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 8 जून। विधानसभा क्षेत्र आनी के विधायक श्री किशोरी लाल सागर व मण्डल अध्यक्ष श्री महेंद्र ठाकुर ने...
प्रादेशिक ब्यूरो
8 जून।
विधानसभा क्षेत्र आनी के विधायक श्री किशोरी लाल सागर व मण्डल अध्यक्ष श्री महेंद्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत देउठी के कुटवा गांव में कोरोना मरीजों का कुशलक्षेम जाना व उनको आईसोलेशन किट,मास्क, थर्मामीटर वितरित किए । उन्होंने गांववासियो को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किए जाने उपायों के बारे में जागरूक कराते हुए वहां की जनता से बार-बार साबुन से हाथ धोने,मास्क पहनने और स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही उन्होंने वहां उपस्थित महिला मण्डल की महिलाओं को भी कोरोना के बारे में जानकारी प्रदान की व उन्हें मास्क दिए भी बांटे जो उनके द्वारा जनता में बांटे जाएंगे ।आशा वर्कर कुटवा आशा वर्कर धार को थर्मा मीटर व मास्क बांटे गए। इस मौके पर विधायक के साथ प्रधान श्रीमती सुषमा देवी को उप प्रधान टिक राम, गोपाल, पूर्व प्रधान पूर्ण चंद, पूर्व उप प्रधान अच्छर सिंह, रामदास बूथ अध्यक्ष खिमी राम,ज्योति सुमन छापे राम, महिला मंडल प्रधान सुभद्रा देवी,अंजली ठाकुर, शांता देवी उपस्थित रहे|
No comments