पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 8 जून उपमंडल आनी में "द सिराज फोर व्हीलर पिकअप यूनियन" के सदस्यों ने आनी बाजार में सफा...
प्रादेशिक ब्यूरो
8 जून
उपमंडल आनी में "द सिराज फोर व्हीलर पिकअप यूनियन" के सदस्यों ने आनी बाजार में सफाई अभियान चलाया व साथ में भांग के पौधों को भी उखाड़ा। उन्होंने यूनियन स्टैंड में चूना डालकर हर गाड़ी को व्यवस्थित तरीके से पार्क किया ताकि जाम जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। इस कार्य में यूनियन के सचिव श्री मंजू शर्मा,अश्वनी,कारदार रवि कौशल, मनोज शर्मा, मिंटू ठाकुर दौलत राम शर्मा,राजकुमार, टेकचंद राजेंद्र,देवी सिंह ठाकुर, इंदर सिंह रवि, गोविंद ठाकुर ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की । इस कार्य में सहयोग देने के लिए पिकअप यूनियन के प्रधान श्री पूर्ण चंद कौशल ने सभी सदस्यों का आभार जताया हैं |
No comments