गुर दास जोशी। ब्यूरो रामपुर बुशहर। 8 जून। सेवा ही संगठन भाग 2 के अंर्तगत भाजपा युवा मोर्चा रामपुर मंडल के अध्यक्ष ठाकुर दास ने व...
गुर दास जोशी।
ब्यूरो रामपुर बुशहर।
8 जून।
सेवा ही संगठन भाग 2 के अंर्तगत भाजपा युवा मोर्चा रामपुर मंडल के अध्यक्ष ठाकुर दास ने वैश्विक महामारी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए रामपुर के दूर दराज एवम अति दुर्गम क्षेत्र काशापाट, मुनीश एवम पंद्रह बीस मे लोगों को फेसमास्क, हैंड सेनेटाइजर वितरित किए।
उन्होंने पंद्रह बीस की 6 पंचायतों जिसमें गानवी, जागोरी, लबाना - सदाना, क्याव, फांचा, कूट और साथ ही कशापाट,मुनीश पंचायत में भी उनके द्वारा सभी पंचायतों को 20- 20 लीटर की सोडियम हाइपो क्लोराइड, फेसमास्क, और हैंड सेनेटाइजर पंचायत प्रधानों और उप प्रधानों को सौंपे गए।इसके अलावा काशपाट, मुनीश पंचायतों के प्रत्येक गांव व वार्ड में सेनेटाइज करने के लिए युवा मोर्चा ने स्थानीय ग्राम केंद्रो के अध्यक्ष एवम बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर सारी सामग्री पंचायत प्रतिनिधियों को भेंट की ।
इसके साथ ही युवा मोर्चा द्वारा आशा वर्कर्स, पुलिस कर्मियों, प्रधानों एवम उप प्रधानों और वार्ड सदस्यो को पॉकेट हैंड सेनेटाइजर वितरित किए गए।
युवा मोर्चा ने सार्वजनिक स्थानों पर मिले लोगो को हैंडसेनेटिजर एवम फेसमास्क भी बांटे और उनसे आग्रह किया कि कोरोना खतरा पूरी तरह टला नहीं इसलिए जब तक परिस्थितियां बिलकुल सामान्य नहीं हो जाती तब तक सरकार एवम प्रशासन द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों व सामाजिक दूरी का पालन करते रहे ।
No comments