Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट के समापन अवसर पर सचेत संस्था के प्रबन्ध निदेशक ने बांटे पारितोषिक |

 आनी कस्बे के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के प्रांगण में जिला स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन जिला कुल्लू प...


 आनी कस्बे के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के प्रांगण में जिला स्तरीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन जिला कुल्लू पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट खेल संघ द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सचेत संस्था के प्रबंध निदेशक जितेंद्र गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों तथा मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि मार्शल आर्ट आत्मरक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने यह संदेश दिया कि जितने भी प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वे इसका प्रयोग अपनी रक्षा तथा समाज की बेहतरी के लिए करेंगे। कोई भी इसका गलत इस्तेमाल नहीं करेगा। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को इनाम बांटे गए। इस मौके पर शेर सिंह कश्यप महासचिव खेल संघ कुल्लू, रेफरी जोगिंद्र सिंह आजाद, राज्य महासचिव नरेश, जीवन चौहान राष्ट्रीय कोच, नीलचन्द डीपीई राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी और खिलाड़ी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments