Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बंजार के बठाहड़ में छात्र-छात्राएं निशुल्क सीख रहे बेसिक कंप्यूटर शिक्षा एवं वेबसाइट बनाना।

कुल्लू जिले के बंजार उपमण्डल में बठाहड़ के विद्यार्थी वेबसाइट बनाना सीख रहे हैं। तीर्थन घाटी के समाज सेवी एवं पर्यटन कारोबारी मोहन ठाकुर, सा...

कुल्लू जिले के बंजार उपमण्डल में बठाहड़ के विद्यार्थी वेबसाइट बनाना सीख रहे हैं। तीर्थन घाटी के समाज सेवी एवं पर्यटन कारोबारी मोहन ठाकुर, साईट99 डॉट इन के फाउंडर महेंद्र वर्मा और सरोत फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान से इस बेसिक कम्प्यूटर शिक्षा एवं वेबसाइट विकास पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 13 अगस्त तक चलेगी।

इस कार्यशाला में 10 स्थानीय छात्र -छात्राएं कंप्यूटर की आधारभूत जानकारी और वेबसाइट बनाना सीख रहे हैं। गत माह करवाई गई वर्कशॉप में वेबसाइट बनाने का प्रशिक्षण ले चुकी रीतिका और जिनी अब बतौर ट्रैनर वर्कशॉप में अन्य विद्यार्थियों को वेबसाइट बनाने की पूरी ट्रेनिंग दे रही है। स्त्रोत फाउंडेशन के फाउंडर पार्थ, और प्रोजेक्ट इंचार्ज दिव्यांशी भी इन कार्यशाला में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

साईट99.इन के फाउंडर एवं IT विशेषज्ञ महेंद्र वर्मा ने बताया कि वह बंजार क्षेत्र के इच्छुक युवाओं को IT क्षेत्र में अपना कौशल विकसित के लिए इस तरह की कार्यशाला आयोजित करते आ रहे है। बंजार क्षेत्र की तीर्थन घाटी में यह इनकी तीसरी कार्यशाला है। इस दौरान यहां के कई छात्र छात्राओं ने कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ ही वेबसाईट बनाना भी सीखा है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास किसी भी विशेष क्षेत्र में व्यक्ति की दक्षता को बढ़ाता है।

No comments