Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सहयोग और समयबद्ध तरीके से दिशा निर्देशों के तहत निपटाएं चुनाव- राजीव रत्न।विधानसभा चुनावों के चलते पूर्वाभ्यास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।

➡️चुनाव पर्यवेक्षक एवं आरओ आनी ने अधिकारियों कर्मचारियों को किया संबोधित आनी, 26 अक्तूबर। चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न...


➡️चुनाव पर्यवेक्षक एवं आरओ आनी ने अधिकारियों कर्मचारियों को किया संबोधित
आनी, 26 अक्तूबर।
चुनावी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए तैनात किए गए अधिकारी और कर्मचारी चुनावों को सहयोग और समबद्ध तरीके से संपन्न करवाएं। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्णत पालन करें। विधानसभा चुनावों के लिए आनी विधानसभा क्षेत्र में तैनात चुनाव पर्यवेक्षक राजीव रत्न ने ये बात आज आनी के मेला ग्राउंड में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के पूर्वाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मॉक पोल जरूर करें। उसको क्लीयर करके फिर मतदान की प्रक्रिया को शुरु करें और सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मतदान को समाप्त करें।
इस मौके पर आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले पर सपष्टीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से जरूर संपर्क करें। यदि प्रशिक्षण के दौरान कोई दिशा निर्देश समझ न आया हो तो चुनाव आयोग की बैबसाइट पर वीडियो के जरिए विभिन्न चुनावों प्रक्रियाओं को समझें। इस मौके पर विभिन्न अधिकारी और कर्माचारियों सहित एआरओ, सेक्टर ऑफिर भी मौजूद रहे।

No comments