Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजकीय महाविद्यालय आनी में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मतगणना , 11 टेबल में की जाएगी मतगणना।

आनी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत मतगणना की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।आनी में इस बार मतों की गणना राजकी...

आनी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत मतगणना की सारी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।आनी में इस बार मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी और मतगणना की प्रक्रिया पूरी एतिहात व पारदर्शिता के साथ पूरी करने के लिए ग्यारह टेबल लगाए गए हैं।बता दें कि आनी विधानसभा क्षेत्र से इस वार छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।जिनमें भाजपा से लोकेन्द्र कुमार, कांग्रेस पार्टी ने वंसी लाल,माकपा से देवकी नन्द और आम आदमी पार्टी से डॉ. इन्द्र पाल शामिल है ।इनके अलावा इस बार भाजपा व कांग्रेस से बागी हुए दो गद्दावर नेता भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ चुनाव मैदान में खड़े हैं। जो कहीं न कहीं दो राष्ट्रीय पार्टियों के समीकरण बिगाड़ सकते हैं।इन बागी प्रत्याशियों में कांग्रेस से वर्ष 2017 के चुनाव में प्रत्याशी रहे परस राम और भाजपा के निवर्तमान बिधायक किशोरी लाल सागर शामिल हैं।
आनी विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 88729 मतदाताओं में से कुल 65566 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 
  मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड की जानकारी एसडीएम कार्यालय आनी से भी लोगों को ध्वनि प्रसार यंत्र (माइक) द्वारा दी जाएगी। 
8 दिसम्बर को सुबह 8 बजे हरिपुर कॉलेज में मतगणना की जानी है। इस दौरान मतगणना के प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा आम लोगों के लिए की जानी है। इस तर्ज पर इसके तुरंत बाद एसडीएम कार्यालय आनी से भी प्रत्येक राउंड की उद्घोषणा की जाएगी। इसके चलते लोग हर बार की तरह इस बार भी चुनाव परिणामों की जानकारी एसडीएम कार्यालय के साथ लगते मेला ग्राउंड में एकत्रित होकर जुटा सकेंगे। बता है कि इस बार विधानसभा चुनावों में ईवीएम स्ट्रांग रूम और मंतगणना कक्ष राजकीय महाविद्यालय हरिपुर में स्थापित किया गया है।

No comments