Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल में पर्यटकों की सुविधा के लिए 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे सभी रेस्तरां, ढाबे।

प्रदेश में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय के ...

प्रदेश में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय के स्टॉल और भोजनालय 2 जनवरी की रात तक 24 घंटे खुले रहेंगे। ताकि हिमाचल आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। सरकार ने नववर्ष को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने शिमला के विधायक हरीश जनारथा, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के आग्रह और सुझाव पर मंगलवार को यह फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए चल रहे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सरकार इस व्यवस्था को आगे भी जारी रखने पर विचार कर सकती है। बशर्ते इन प्रतिष्ठानों के मालिक उचित कानून व्यवस्था बनाए रखें। विधायक हरीश जनारथा, भुवनेश्वर गौड़ और विनोद सुल्तानपुरी ने उनका आग्रह स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

No comments