Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मतगणना के दौरान राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के मैदान में पार्क होंगे वाहन।

विधानसभा चुनावों के चलते आनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के मैदान में वाहन पार्क होंगे। आम लोग...

विधानसभा चुनावों के चलते आनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के मैदान में वाहन पार्क होंगे। आम लोग भी महाविद्यालय मैदान में ही चुनावों की उद्घोषणा सुन सकेंगे। इसके अलावा आनी एसडीएम कार्यालय में भी चुनाव परिणाम की प्रत्येक दौर की उद्घोषणा की जाएगी। महाविद्यालय मैदान के शुरुआत पर महाविद्यालय परिसर की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। इन बेरिकेड्स के आगे किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति और वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए राजनीतिक दलों के समर्थकों और आम लोगों से मतगणना के दौरान सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान महाविद्यालय मैदान पहुंचने वाले लोग ट्रैफिक जाम न करें न ही बेतरतीब तरीके से वाहनों को पार्क करें। चुनाव परिणाम की उद्घोषणा राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के अलावा एसडीएम कार्यालय आनी से भी की जानी है। इसलिए आनी और इसके आसपास के लोग हरिपुर कॉलेज आने के बजाए आनी के मेला मैदान में  एसडीएम कार्यालय आनी से होने वाली चुनाव परिणाम की उद्घोषणा लाइव सुन सकते हैं। इसके चलते ट्रैफिक जाम की समस्या भी पेश नहीं आएगी। प्रत्येक राउंड के चुनाव परिणाम की उद्घोषणा हरिपुर कॉलेज और उसके तुरंत पश्चात आनी एसडीएम कार्यालय से भी की जानी है। एसडीएम नरेश वर्मा का कहना है कि मतगणना की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना केंद्र पर मीडिया सेंटर की भी स्थापना कर दी गई है। ध्वनि प्रसार यंत्रों के द्वारा उद्घोषणा के अलावा मीडिया सेंटर के माध्यम से भी मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा आम लोगों तक चुनाव परिणाम की सूचना का प्रसार किया जाएगा।

No comments