Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

वन अधिकार कानून 2006 पर बंजार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला हुई संपन्न।

जिला कुल्लू के उपमण्डल बंजार में हिमालय नीति अभियान और सहारा संस्था द्वारा शासन प्रशासन के सहयोग से वन अधिकार कानून 2006 को धरात...

जिला कुल्लू के उपमण्डल बंजार में हिमालय नीति अभियान और सहारा संस्था द्वारा शासन प्रशासन के सहयोग से वन अधिकार कानून 2006 को धरातल स्तर पर लागू करवाने की प्रकिया में तेजी लाई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार और शनिवार को बंजार के अम्बेडकर भवन में वन अधिकार कानून को लेकर दो दिवसीय सम्मेलन व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उपमण्डल बंजार की वन अधिकार कमेटियों के पदाधिकारी एवं सदस्यों  महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 
इस दौरान देश व प्रदेशभर से आए विशेषज्ञ, पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

सहारा संस्था और हिमालय नीति अभियान के पदाधिकारियों द्वारा प्रथम दिन के सत्र में बाहरी राज्यों से आए विशेष अतिथियों का पारंपरिक तरीके से कुल्लवी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान हिमालय नीति अभियान के प्रदेश अध्यक्ष एवं विख्यात पर्यावरणविद कुलभूषण उपमन्यु बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में देश व प्रदेशभर से आए विशेषज्ञों ने जो विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे और देश के स्वैच्छिक संगठनों से जुड़े  हुए है ने अपने-अपने राज्यों में वन अधिकार कानून को लागू करने और उनके हक हकूक दिलाए जाने को लेकर अपने संघर्षों और अनुभवों को साझा किया है। हिमालय नीति अभियान और सहारा संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने लोगों से वन अधिकारों को लेकर जागरूक होने का आवाहन किया है। आजिविका से सरंक्षण और सरंक्षण से आजिविका की ओर नीति को जन विकास के लिए बेहद जरूरी बताया है।
 इस दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अलावा तहसीलदार बंजार रमेश कुमार और समिति सदस्य लीला देवी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।


No comments