Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी से कुल्लू वाया करशाला बस सेवा शुरू करने की मांग: जोत राम बीडीसी मेंबर।

डी. पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी। ग्रामीण सड़कें विकास की गाथा लिखने में अति महत्वपूर्ण साबित होती रही हैं। जिला मुख्यालय, उपमण्...

डी. पी. रावत, ब्यूरो रिपोर्ट आनी।
ग्रामीण सड़कें विकास की गाथा लिखने में अति महत्वपूर्ण साबित होती रही हैं। जिला मुख्यालय, उपमण्डल,तहसील, उपतहसील के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों की बेहतर बस कनेक्टिविटी जहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत करती है; वहीं गांवों के लोगों को आने जाने,अपना सामान घर तक पहुंचाने में लाभकारी साबित होती है।
इसी संदर्भ कुल्लू जिले के पिछड़े विकास खण्ड आनी के अंतर्गत रघुपुर क्षेत्र की जनता ने और जोत राम बीडीसी मेंबर सहित आठ ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने आनी से कुल्लू वाया करशाला बस सेवा शुरू जल्द ही जनहित में शुरू करने की मांग प्रदेश सरकार और प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कुल्लू से उठाई है।
रघुपुर क्षेत्र की आठ पंचायत को एक सूत्र में पिरोने वाली इस बस सेवा की मांग को क्षेत्रवासी पिछले पांच साल से उठाते आ रहे हैं।। स्थानीय जनता को अपनी रोजमर्रा के काम काज के लिए जिला मुख्यालय जाने के लिए ये बस सेवा अत्यंत महत्वपूर्ण है।आजादी के कई दशकों बाद भी इस क्षेत्र की जनता को अपने जिला मुख्यालय जाने के लिए घर द्बार में बस सेवा नहीं है जोकि एक विडम्बना है। पंचायत समिति सदस्य जोत राम, प्रधान ग्राम पंचायत लगौटी मोहन आजाद,प्रधान ग्राम पंचायत करशाईगाड़ कुमारी देवी, प्रधान ग्राम पंचायत फ्नोटी दौलत राम,प्रधान ग्राम पंचायत टकरासी संजय कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत कोटासेरी द्वारा ज़ारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि इस ज्वलंत मांग को हम सरकार के समक्ष बार बार दोहरा चुके हैं पर सरकार इस मुद्दे पर गम्भीर नहीं हैl सभी प्रधानों ने विधायक लोकेंद्र कुमार परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि आनी से कुल्लू वाया करशाला बस सेवा अति शीघ्र चलाई जाए ताकि आमजनमानस को जिला मुख्यालय जाने के लिए सुविधा उपलब्ध हो। क्षेत्र की जनता ध्यान कटोच, नारायण सिंह, यशपाल, दुनी ठाकुर,रोशन लाल,राजकुमार,सूरज ,दौलत राम चौहान,चुनी लाल,देव राज,रमेश ठाकुर,संजय कुमार, हेम दत्त,मुकेश कुमार,डोला राम, रवि कुमार, रिंकु, बंटी कुमार, ने कहा की अगर इस आधारभूत सुविधा को समय रहते पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ।

1 comment