Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर आदमपुर दो तस्करों से मिली 80 किलो भुक्की

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : आदमपुर दिहाती पुलिस अधीन आते थाना आदमपुर की पुलिस ने दो नशा तस्कारों को 80 किलो चूरापोस्त सहित काबू कि...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : आदमपुर दिहाती पुलिस अधीन आते थाना आदमपुर की पुलिस ने दो नशा तस्कारों को 80 किलो चूरापोस्त सहित काबू किया है। थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि एएसआइ रविंदर सिंह ने पुलिस को सूचना मिली थी कि बर्फ वाले डिपू के पिछली तरफ एक ट्रक जिसमें चूरा पोस्त पड़ा है। उसमें सवार लोग ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को काबू करके ट्रक की तलाशी ली तो उसमें पड़े चार बोरों में 20/20 किलो कुल 80 किलो डोडे चूरा पोस्त बरामद हुआ। ट्रक में सवार व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद ईमरान खान पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी चिंता जिला डोडा, जहांगीर अहमद पुत्र कुतबदीन निवासी कुरसू खरौटी जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। इन दोनों आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों जम्मू-कश्मीर से नशा लाकर दोआबा के इलाके में बेचते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।

No comments