Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जालंधर के इस इलाके में फायरिंग, सामने आई ये वजह

ABD NEWS जालंधर।(गोली चलने का मामला लम्बा पिंड रोड बी. एम. एस. फैशन शोरूम मालिक) पंजाब के जालंधर जिले में गोलियां चलने का सिलसिला थम नहीं रह...

ABD NEWS जालंधर।(गोली चलने का मामला लम्बा पिंड रोड बी. एम. एस. फैशन शोरूम मालिक) पंजाब के जालंधर जिले में गोलियां चलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। थाना डिवीजन नंबर-8 के तहत आने वाले सईपुर में फायरिंग का मामला शांत नहीं हुआ था कि किशनपुरा-लम्मा पिंड रोड पर गोलीबारी हो गई। यहां गोलियां प्रॉपर्टी के विवाद में चली हैं। आरोप है कि लम्मा पिंड रोड पर BMS फैशन के मालिक लक्ष्य वर्मा ने फायरिंग अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर की है। जिस घर पर फायरिंग हुई, उसकी मालकिन रजनी ने आरोप लगाया कि लक्ष्य वर्मा ने उनकी दुकानों पर कब्जा कर रखा है। वह उनसे जिस जमीन पर दुकानें हैं, उसके कागजात मांगता है। इसे लेकर अक्सर झगड़े करता रहता है। देर रात साढ़े 12 बजे लक्ष्य सड़क पर खड़े होकर अपने दोस्तों और भाई प्रथम वर्मा के साथ शराब पी रहे थे। पहले गालियां निकालीं और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। महिला के बेटे ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस थाना डिवीजन नंबर-8 में फोन भी किया, लेकिन , थाना प्रभारी ने कहा कि वह सुबह आएंगे। परिवार के लोगों ने कहा कि बाद में वह आए भी, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना मौके से लौट गए। उन्होंने घर की दीवार पर लगी गोलियों के निशान भी दिखाए। पुलिस ने गोलियों के खोल भी शायद बरामद कर लिए हैं।

No comments