अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : नवजीत भारद्वाज मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी लम्मा पिंड चौक के संस्थापक व संचालक ने कहा कि माता- पिता...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : नवजीत भारद्वाज मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी लम्मा पिंड चौक के संस्थापक व संचालक ने कहा कि माता- पिता की सेवा ही धर्म का पालन करना है। संस्था की तरफ से भगवान शनि देव को समर्पित आयोजित में हवन यज्ञ किया। हवन यज्ञ का आगाज श्री गौरी गणेश, नवग्रह व कलश पूजन के साथ हुआ। इसमें एडवोकेट विक्रम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संस्थान द्वारा धर्म के प्रचार हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि इंसान के जीवन में माता-पिता के महत्व को लेकर विस्तार के साथ बताया। अगर घर में माता-पिता परेशान है, तो बच्चों का तीर्थ यात्रा पर जाना व्यर्थ है। एक इंसान के जीवन में एक माता-पिता ही ऐसा रिश्ता है जो अपने बच्चों को खुद से अधिक सफल होने पर हर्षित होता है। इस अवसर पर राकेश प्रभाकर, बावा जोशी, पूनम प्रभाकर, रविदंर बांसल, एडवोकेट राज कुमार, बलजिंदर सिंह, अश्विनी शर्मा, अमरेंद्र शर्मा मौजूद थे।
No comments