ABD NEWS- नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी ने रेड की है। जानकारी अनुसार ई डी की टीम सर्च क...
ABD NEWS- नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर ईडी ने रेड की है।
जानकारी अनुसार ई डी की टीम सर्च करने के लिए उनके घर पहुंची है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह-सुबह संजय सिंह के घर पहुंच गई। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह सर्च किस मामले में चल रही है।
बता दें कि इससे पहले भी मई माह में संजय सिंह के घर पर ईडी की टीम पहुंची थी। उस वक्त संजय सिंह के सहयोगियों के ठिकाने पर ईडी ने सर्च ऑपरेशन चलाया था।
सूत्रों की मानें तो संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी दिल्ली शराब नीति से जुड़ी है। इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में दो आरोपियों को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी, इसके दो दिन के बाद ईडी ने संजय सिंह के घर पर यह छापेमारी की है।
मीडिया रिर्पोट अनुसार इस मामले में जुड़े कुछ अन्य लोगों के ठिकाने पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले इस मामले में संजय सिंह के स्टाफ के सदस्यों से भी ईडी ने पूछताछ की थी।
ED raids the house of senior Aam Aadmi Party leader, know what is the matter
No comments