Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चोर ने बाइक चुराने के लिए लगाया यह जुगाड, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

 ABD NEWS- पंजाब के जालंधर शहर में लूटमार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस तरह का ताजा मामला अमन नगर से सामने आया। बता दे इलाके में फोन पर बात ...

 ABD NEWS- पंजाब के जालंधर शहर में लूटमार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इस तरह का ताजा मामला अमन नगर से सामने आया।


बता दे इलाके में फोन पर बात करते-करते चोर बाइक उड़ाकर ले गया। शहर में आए दिन चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पर पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं।

जानकारी देते हुए जतिन कालरा ने पूरी घटना के बारे में बताया कि मैं फैक्ट्री के अंदर था और मेरा बाइक फैक्ट्री के बाहर खड़ा था की एक व्यक्ति फोन पर बात करता करता आया और बात करते हुए मेरी बाइक पर बैठ गया।

 थोड़ी देर बाद उसने बाइक को किसी चीज के साथ खोला और बाइक को उड़ाकर ले गया जिसकी सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग हो गई। पुलिस को इस संबधी जानकारी दे दी गई है। आगे की जांच की जा रही है।

The thief used this trick to steal the bike, the incident was captured in CCTV

No comments