Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

वन विभाग की टीम ने मवेशियों को जंगल की आग से बचाया

  रायपुर ब्लॉक में एक गौशाला जंगल की आग से जलकर राख हो गई। वन विभाग की टीम ने मवेशियों को बचाया।वनमंडल डलहौजी के रायपुर ब्लॉक में जंगल की आग...

 


रायपुर ब्लॉक में एक गौशाला जंगल की आग से जलकर राख हो गई। वन विभाग की टीम ने मवेशियों को बचाया।वनमंडल डलहौजी के रायपुर ब्लॉक में जंगल की आग ने एक गौशाला को जलाकर राख कर दिया, लेकिन वन विभाग की सतर्कता के चलते कोई भी मवेशी इस आग की चपेट में नहीं आया। जंगल में आग बुझाने वाले वन विभाग के कर्मचारी दुर्गेही गठु के निकट गौशाला में तुरंत पहुंचे। गौशाला में बंधे मवेशियों को पहले निकालकर उनकी जान बचाई। साथ ही गौशाला को सुरक्षित रखने के लिए दमकल विभाग को बताया।दमकल विभाग की टीम ने गौशाला में भड़की आग को बुझाने के लिए पानी की बौछार की, जबकि जंगल में भड़की आग को बुझाने के लिए वन विभाग की टीम फिर से मौके पर पहुंची। दोपहर से शाम तक आग को बुझाने के लिए वन खंड अधिकारी राकेश कुमार, कुलदीप राणा, वन रक्षक महिंदर और संजय कुमार सहित अन्य वन कर्मी लगे रहे। ये टीम जब जंगल की आग बस्ती से दूर हुई तो वहां से हटी। वन परिक्षेत्र अधिकारी चुवाड़ी वरयाम गुलेरिया ने बताया कि जंगल में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग गोशाला में पहुँची। वन विभाग की टीम ने दमकल विभाग की मदद से इसे शांत कर दिया।

No comments