Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मोहड़धार के पास सरकारी बस और निजी कार की भिड़त

 नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर कुन्नू कस्बे से अढाई सौ मीटर आगे मोहड़धार के पास निजी कार और सरकारी बस की टक्कर हो गयी। इस टक्कर से कार के प...

 नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर कुन्नू कस्बे से अढाई सौ मीटर आगे मोहड़धार के पास निजी कार और सरकारी बस की टक्कर हो गयी। इस टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन अंदर बैठी सवारियों को कोई चोट नही पहुंची। टक्कर के बाद दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गयी।



जोगिन्दरनगर डिपो की एचपी 53 ए 1730 बस कुफरी से जोगिन्दरनगर जा रही थी जैसे ही बस मोहड़धार के पास पहुंची तो आगे से आ रही निजी कार एचपी 90-0332 स्किट होकर बस के अगले हिस्से से टकरा गई जिस कारण कार का अगला हिसा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि बस के बम्पर को हल्की चोट पहुंची है। सुबह हल्की बारिश होने के चलते कार सड़क पर स्किट हो गयी जिस कारण दोनों की भिड़त हो गयी। वही उस सम्बन्ध में पधर पुलिस को भी सूचित कर दिया था। हालांकि तीखा मोड़ होने के चलते उक्त स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती है जिस कारण वाहन चालकों को लाखों का नुकसान हो जाता है। हालांकि इस सड़क और फोरलेन बनने की पहल शुरू हो गयी है लेकिन अभी तक फोरलेन बनने में समय लग सकता है तब तक न जाने ये सड़क कितनी जिंदगियां लील लेगी।



No comments