Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

NEET रीएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी: 67 से घटकर 61 हुए टॉपर्स; नए स्‍कोर्ड भी जारी हुए; 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ एग्‍जाम

 NEET रीएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी: 67 से घटकर 61 हुए टॉपर्स; नए स्‍कोर्ड भी जारी हुए; 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ  एग्‍जाम   NTA ने NEET UG रीएग्ज...

 NEET रीएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी: 67 से घटकर 61 हुए टॉपर्स; नए स्‍कोर्ड भी जारी हुए; 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ एग्‍जाम 

NTA ने NEET UG रीएग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। रीएग्‍जाम में शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर अपना नया स्‍कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। रिएग्‍जाम रिजल्‍ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है।

NEET UG रीएग्‍जाम उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, जिन्‍हें रिटल्‍ट में ग्रेस मां्स्‍स मिले थे।. इनमें से 813 ही रीएग्‍जाम में शामिल हुए थे। 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 स्‍टूडेंट्स रीएग्‍जाम में माटिल हें में मामिल हुए थे।. इनमेत से किसी मे भी रीएग्माम में टॉप नहीत कॿमा है। हालांकि सभी 5 कैंडिडेट्स ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा स्कोर किया है।

23 जून को NEET UG रीएग्जाम हुआ
NTA ने NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स पाकर सिलेक्ट हुए 1563 कैंडिडेट्स के लिए 23 जून को दोबारा एग्जाम कराया गया था। लॉस ऑफ टाइम के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे।

750 कैंडिडेट्स रीएग्जाम में शामिल नहीं हुए
NEET UG रीएग्जाम में 750 कैंडिडेट्स नहीं शामिल हुए। कुल 1563 में से 813 कैंडिडेट्स ही एग्जाम में शामिल हुए थें। चंडीगढ़ में 2 कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सेंटर बनाया गया था, उनमें से कोई भी परीक्षा देने नहीं पहुंचा।

छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 कैंडिडेट्स , गुजरात से 1 कैंडिडेट, हरियाणा से 494 में से 287 कैंडिडेट्स और मेघालय के तुरा से 234 कैंडिडेट्स एग्जाम में शामिल हुए।

6 शहरों में हुआ था रीएग्जाम

  • बालोद, छत्‍तीसगढ़
  • दंतेवाड़ा, छत्‍तीसगढ़
  • सूरत, गुजरात
  • मेघालय, मेघालय
  • बहादुरगढ़, हरियाणा
  • चंडीगढ़
 कोर्ट में रखा था रीएग्जाम का प्रस्ताव

याचिकाकर्ताओं ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स पर आपत्ति जताई थी। NTA ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की थी। कमेटी ने सुझाव दिया था कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए। इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए।

.

No comments