ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ 🪶✍️ जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश आसपुर देवसरा के ढकवा बाजार के आशीष हॉस्पिटल का मामला सामने आया है जिसमें पीड़िता...
ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ 🪶✍️
जनपद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश आसपुर देवसरा के ढकवा बाजार के आशीष हॉस्पिटल का मामला सामने आया है जिसमें पीड़िता की मां ने पीड़िता के साथ अस्पताल के चिकित्सक द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
घटना ढकवा बाजार की है जहां पर आशीष हॉस्पिटल में प्राइवेट चिकित्सक आशीष के द्वारा इलाज कराने आई हुई युति युवती के साथ दुष्करण दुष्कर्म किया गया प्राइवेट चिकित्सक आशीष के द्वारा ड्रेसिंग रूम में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया इसकी जानकारी पीड़िता की मां को घटना घटित हो जाने के बाद हो सकी, जब पीड़िता ने आप बीती अपनी मां को बताई । पीड़िता गांठ के ऑपरेशन के बाद मां के साथ ड्रेसिंग कराने गई थी । इस घटना की तहरीर पीड़िता व उसकी मां द्वारा को सी0ओ0 पट्टी प्रतापगढ़ को लिखित रूप में की गई है।
सी0ओ0 पट्टी प्रतापगढ़ पुलिस के द्वारा केस दर्ज करके आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का शोषण दिया गया है।
विशेष *
इलाज कराने गई पीड़िता से प्राइवेट चिकित्सक ने किया दुष्कर्म ➡ड्रेसिंग रूम में बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म का आरोप ➡गांठ के ऑपरेशन के बाद मां के साथ ड्रेसिंग कराने गई थी युवती ➡युवती व उसकी मां ने सीओ पट्टी से मामले की शिकायत की ➡पुलिस ने आरोपी चिकित्सक आशीष के खिलाफ किया केस दर्ज
आसपुर देवसरा के ढकवा बाजार के आशीष हॉस्पिटल का मामला।
जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा✍️
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️🙏
No comments