Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने पंचायतीराज मंत्री और ग्रामीण विकास सचिव को सौंपा मांग पत्र।

  डी.पी. रावत। शिमला,21 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेशाध्यक्ष मुनीश कुमार की अगुआई में पंचायतीराज ...

 


डी.पी. रावत।

शिमला,21 नवम्बर।

हिमाचल प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेशाध्यक्ष मुनीश कुमार की अगुआई में पंचायतीराज मंत्री और ग्रामीण विकास सचिव से सचिवालय में एक मुलाकात के दौरान अपनी ज्वलंत मुद्दों के संबंध में मांग पत्र सौंपा।

संबंधित मंत्री और सचिव ने उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने के बाद उन्हें निकट भविष्य में शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इस प्रतिनिधि मंडल के मिलने के बारे प्रदेश संगठन मंत्री उषा देवी का पूरा मार्ग दर्शन रहा। उनकी मांगों का ब्यौरा इस प्रकार से है:-

1 ;- दैनिक वेतनभोगी ग्राम रोजगार सेवको को नियमित करने बारे:

 प्रदेश सरकार कार्मिक विभाग प्रति वर्ष दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने हेतु अधिसूचना जारी करता है, इस क्रम में कार्मिक विभाग - मुख्य सचिव जी के पत्र संख्या:- दिनांक 2nd December 2023 No PER(AP) - C-B (2)-2 / 2015 के अनुसार जो भी दैनिक वेतन भोगी 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लेता है उसको नियमित किया जाएगा, इस अधिसूचना के आधार पर समस्त विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नियमित किये जा रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 8 ग्राम रोजगार सेवक शेष हैं जो अपना देनिक वेतन भोगी आधार पर 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं, लेकिन ग्राम रोजगार सेवको के पक्ष में अधिसूचना को जारी नही होने के कारण वर्तमान में दैनिक वेतन भोगी ग्राम रोजगार सेवक नियमित नहीं हो पा रहे हैं।

जबकि कार्मिक विभाग मुख्य सचिव द्वारा वर्ष 2022 की अधिसूचना संख्या: PER (AP)-C-B (2)-1/2014-VII दिनांक 28 मार्च 2022 की अनुपालना करते हुए जिला सिरमौर के राजगढ़ विकास खंड के एक ग्राम रोजगार सेवक को वर्ष 2022 में ही नियमित किया जा चुका है, जिसके नियमतिकरण के आदेश यहाँ सलंग्न किये जा रहे हैं। अगर प्रदेश में एक पद पर कार्य करते हुए एक ग्राम रोजगार सेवक 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने उपरांत सरकार की अधिसूचना अनुसार नियमित हो सकता है तो ग्राम रोजगार सेवक संघ प्रदेश आपसे मांग करता है कि कार्मिक विभाग की अधिसूचना पत्र संख्या दिनांक 2nd December 2023 No PER (AP) - C-B (2) -2 / 2015 को लागु करते हुए शेष 8 ग्राम रोजगार सेवको को भी नियमित करने हेतु सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लिया जाए।

2 :- 1 अप्रैल 2024 से दैनिक वेतनभोगी ग्राम रोजगार सेवको को बढ़ी हुई दैनिक दिहाड़ी देने बारे:-

 प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2024 से सभी विभागों में नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दिहाड़ी पत्र संख्या:- No.FIN-(PR)B(7)-33/2010, Government of Himachal Pradesh, Finance (Pay- Revision) Department, Dated: 4th May, 2024 अनुसार बढ़ाई है, जिसके अनुसार दैनिक वेतन भोगी ग्राम रोजगार सेवको की दिहाड़ी 28/- रु प्रतिदिन बढ़ी है, जोकि दैनिक वेतनभोगी ग्राम रोजगार सेवको को 1 अप्रैल 2024 से मिलनी है, लेकिन ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी ग्राम रोजगार सेवक जो संख्या में 10 ही हैं, अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नही होने के कारण बड़ी हुई दिहाड़ी से वंचित हैं । दैनिक वेतनभोगी ग्राम रोजगार सेवको को बड़ी हुई 28 रु प्रतिदिन दिहाड़ी की अधिसूचना जारी की जाए ।

3:- फिक्स अमाउंट वाले ग्राम रोजगार सेवको के मासिक पारिश्रमिक में वृद्धि करने बारे:- प्रदेश में ग्राम रोजगार सेवको का एक ऐसा छोटा सा वर्ग है जो कि ग्राम रोजगार सेवको की संशोधित अधिसूचना संख्या: NO: RDD III-B-(15)-4/2013-Vol-IV dated: 19th jan 2019 अनुसार 6800/- मासिक वेतन पर नियुक्त हुआ है। महोदय जी आपको विदित है कि वर्तमान समय में 6800/- पर परिवार सहित गुजारा करना बहुत मुश्किल है। फिक्स पारिश्रमिक 6800/- वाले ग्राम रोजगार सेवक हैं जो की संख्या में मात्र 69 हैं, उनको 12000/- मासिक पारिश्रमिक निर्धारित किया जाए।

No comments