Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

20 नवम्बर को कार्यलय का घेराव , खानापूर्ति न करें --पदमप्रभाकर

  कंडुगाड से कांडा सड़क बाया शामदी,बानाला सड़क को लेकर किसान सभा के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक की।   28 अक्टूबर को लोक...

 


कंडुगाड से कांडा सड़क बाया शामदी,बानाला सड़क को लेकर किसान सभा के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक की।  

28 अक्टूबर को लोकनिर्माण विभाग आनी के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया था।20 दिंनों का समय भी दिया था।

जिस तरह से प्रशासन और विभाग खानापूर्ति कर रहा है , ये जनता के साथ धोखा है, मार्च 2022 में इस रूट पर भुत पूर्व सांसद ने बस सेवा शुरू की थी ।यह बहुत सोचनीय और चिंताजनक बात कि एक बार ही बस सेवा दी , उसके बाद कोई बस नहीं चलाई। विभाग से यह मांग थी कि फौरी तौर दो कार्य करें निकासी और गढ़ों, बस चलाने योग्य सड़क को ठीक करें , अफसोस मशीनें भेजी ,काम शुन्य।

 पिछले बरसात में बहां के लोगों का भारी नुक्सान हुआ । लगभग 13 महिने पहले डंगे गिरे हैं ,अभी तक काम शुरू नहीं। यह बही सड़क है ,जिसने पांच पंचायतों सेब की आर्थिकी को बचाया था । दो सालों में एन एच 305 फलैल नाला में बरसात में बंद रहा तो इस सड़क ने जिला मुख्यालय कुल्लू और मंडी रामपुर आनी आने -जाने के लिए विभाग , प्रशासन की सहायता की । जिला उपायुक्त कुल्लू बड़े बड़े अधिकारी जिला चैयरमेन एस पी कुल्लू मंत्री महोदय भी इसी सड़क गुजरे,इसके उपरांत कोई संज्ञान नहीं। सड़क को बस चलाने योग्य नहीं ठीक किया, डंगो का कार्य शुरू नहीं किया तो संघर्ष तेज करेंगे। 

20 नवम्बर को कार्यलय के बाहर प्रदर्शन कर क्रमिक धरने पर बैठेंगे। पदम प्रभाकर, गीताराम,मिलाप, हेमराज राजेन्द्र बोला सिंह, पर्स राम।

No comments