Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

भारत में सिर्फ़ एक जाति का सरकार, ब्यूरोक्रेसी, मीडिया और न्यायपालिका में कब्ज़ा है.

पत्रकार दिलीप मंडल सर ने कांग्रेस में परिवार का मुद्दा उठाया है. उनके अनुसार कांग्रेस पार्टी पर नेहरू-गांधी परिवार की जागीर है. मगर दिलीप मं...


पत्रकार दिलीप मंडल सर ने कांग्रेस में परिवार का मुद्दा उठाया है. उनके अनुसार कांग्रेस पार्टी पर नेहरू-गांधी परिवार की जागीर है.


मगर दिलीप मंडल सर RSS और BJP के भीतर एक विशेषजाति का वर्चस्व का मुद्दा उठाना भूल गए.


RSS का सरसंघचालक हमेशा ब्राह्मण जाति का ही बनता है. ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद सिंह को दो साल से ज्यादा सरसंघचालक पद पर टिकने नही दिया गया.


BJP में भी हमेशा श्याम प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे ब्राह्मण नेताओं का वर्चस्व रहा है.



2000 में RSS के प्लान के तहत MODI जी की जाति को OBC की लिस्ट में शामिल किया गया. MODI जी के शासन में PMO में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हमेशा ब्राह्मण ही होता है. वित्त और विदेश विभाग पर भी ब्राह्मण जाति का ही कब्ज़ा है.


यहां तक NSA प्रमुख पद पर भी एक ही जाति का कब्ज़ा बरकरार है.


शायद दिलीप मंडल सर लिखना भूल गए. हम उन्हें याद दिलाते रहेंगे सरकार, ब्यूरोक्रेसी, मीडिया और न्यायपालिका में विविधता की कमी है.

पत्रकार क्रांति कुमार से आभार सहित उद्धृत।

वायरल ख़बर।


No comments