Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हमसफर यूथ क्लब एचवाईसी ने बाल दिवस के अवसर पर लिटिल फ्लावर स्कूल के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : * बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं-प्रिंसिपल मंज...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर :
* बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताएं-प्रिंसिपल मंजीत कौर।

* लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरपुर में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल प्रशासन और हमसफर यूथ क्लब के तहत विभिन्न खेल संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
हमसफर यूथ क्लब ने 100 से अधिक छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मेडल भी बांटे। प्रिंसिपल मंजीत कौर और डायरेक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर स्कूल प्रशासन की ओर से बच्चों के बीच खेल और गायन प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं और स्कूल स्टाफ सदस्यों और बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गईं।
हमसफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भाटिया निदेशक पूनम भाटिया ने कहा कि बच्चे हमारे देश का गौरव और भविष्य हैं ऐसे में गुरु का कर्तव्य है कि वह उनकी अच्छाइयों को परखें और उन्हें अपने रास्ते पर जोड़ें जिसे चेयरमैन मुख्तियार चंद मैडम प्रिंसिपल मंजीत कौर पूरा करती हैं। 
निदेशक मंजीत सिंह वे निस्वार्थ भाव से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। वे न केवल बच्चों को शिक्षा से जोड़ रहे हैं बल्कि बच्चों की मानसिक शक्ति को मजबूत करने में भी अपने योगदान में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं, जिनका बहुमूल्य सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद बना रहा इस अवसर पर एचवाईसी की वरिष्ठ अधिकारी मैडम रंजीत कौर ने स्कूल प्रशासन को बच्चों के लिए आत्मविश्वास, आत्म-सम्मान, ब्रेन वॉशिंग, स्वच्छ चरित्र और व्यवहार पर 1 घंटे की मुफ्त ऑनलाइन क्लास प्रदान करने के लिए भी आमंत्रित किया।
इस अवसर पर लिटिल फ्लावर स्कूल के चेयरमैन मुख्तियार प्रिंसिपल मंजीत कौर डायरेक्टर मंजीत सिंह स्कूल प्रभारी मैडम सपना सनी चंद्रा कविता रुखसाना परवीन सुनीता रानी एचवाईसी अध्यक्ष रोहित भाटिया निदेशक पूनम भाटिया पोधर इंटरनेशनल स्कूल छात्र सोहुगानी भाटिया एचवाईसी उच्च अधिकारी रंजीत कौर रोहित कुमार सुहाना कार्नेल संतोखपुरी आदि मौजूद रहे।

No comments