Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अवैध नशा तस्करी पर लगाम कसती हरिद्वार पुलिस।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड / हरिद्वार : * कुल 50.04 ग्राम स्मैक बरामद। * 2 किलो 426 ग्राम गांजा पकड़ा। * 04 नशा तस्क...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड / हरिद्वार :
* कुल 50.04 ग्राम स्मैक बरामद।
* 2 किलो 426 ग्राम गांजा पकड़ा।
* 04 नशा तस्कर आये हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में।
नशा तस्करी पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त तेवर के चलते जनपद पुलिस देहात से लेकर सिटी क्षेत्र तक नशा तस्करों के पर कतर रही है।

हरिद्वार पुलिस द्वारा कार्यवाही के क्रम में नशा तस्करों को जेल भेजने के साथ ही पेशेवरों के खिलाफ गुंडा/गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही एवं नशा बेचकर जुटाई गई चल अचल संपत्ती को सीज करने की कार्यवाही लगातार जारी है।

बीते रोज हरिद्वार पुलिस ने नशे की खेप बरामद करते हुए कुल 04 तस्कर दबोचे, जिनका विवरण निम्नवत है-

1 कोतवाली सिटी हरिद्वार एवं A.N.T.F. टीम ने चैकिंग के दौरान चित्रकूट घाट के सामने बंधा रोड के पास तस्कर फईम को 39.70 ग्राम स्मैक, ₹900/- नगदी व एक इलैक्ट्रानिक तराजू के साथ दबोचा।

विवरण आरोपित :-

फईम पुत्र वहीद अहमद निवासी ग्राम सुसैनिया थाना कोतवाली सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर।
2. कोतवाली लक्सर पुलिस ने छापेमारी / चैकिंग के दौरान सुल्तानपुर क्षेत्र व कस्बा क्षेत्र से 02 आरोपियों को दबोचकर उनसे कुल 10.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।

विवरण आरोपित :-

1-सचिन कुमार पुत्र मुनेश कुमार निवासी ग्राम टांडा महतोली, कोतवाली लक्सर जनपद- हरिद्वार ।

2-अश्वनी पुत्र स्व ईशम सिह निवासी ग्राम महतोली, कोतवाली -लक्सर, जनपद- हरिद्वार ।
3. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चैंकिंग के दौरान अनिल कुमार गुप्ता उर्फ बिल्ली नामक युवक को 2 किलो 426 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजे) के साथ रेगुलेटर पुल नहर पटरी से पकड़ा।

विवरण आरोपित :-

1-अनिल कुमार गुप्ता उर्फ बिल्ली पुत्र गोबरे बनिया निवासी लाल जी वाला कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार मूल निवासी ग्राम बालपुर करनैलगंज गोंडा उत्तर प्रदेश।

No comments