डी. पी. रावत निरमण्ड 20 जुलाई 2025 कुल्लू जिला की तहसील निरमण्ड के बाड़ी और डमैहली गांवों के समीपवर्ती चिमटी स्थान पर पारंपरिक आस्था और ल...
डी. पी. रावत
निरमण्ड
20 जुलाई 2025
कुल्लू जिला की तहसील निरमण्ड के बाड़ी और डमैहली गांवों के समीपवर्ती चिमटी स्थान पर पारंपरिक आस्था और लोक संस्कृति से ओतप्रोत चिमटी मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक मेला नगेला देवता, डमैहली और बाड़ी देवी के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
मेले में क्षेत्र की लोकसंस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे महिला और पुरुषों ने सामूहिक रूप से नाटी नृत्य कर देवता के जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर मार्कण्डेय ऋषि ईश्वा को विशेष रूप से अतिथि देवता के रूप में आमंत्रित किया गया, जिनकी शोभायात्रा मेले का मुख्य आकर्षण रही।
डमैहली मंदिर कमेटी के कारदार रणबीर सिंह नेगी ने बताया कि लोक मान्यताओं के अनुसार नगेला देवता ने चिमटी नामक इस स्थान पर एक भयंकर दैत्य का वध कर क्षेत्रवासियों को भयमुक्त किया था। तब से यह मेला उनकी वीरता की स्मृति में हर वर्ष परंपरागत तरीके से मनाया जाता है।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, महिला मंडल, युवा और बाहरी श्रद्धालु शामिल हुए। मेले की व्यवस्थाएं गांववासियों और मंदिर कमेटी के सहयोग से पूरी गरिमा और श्रद्धा के साथ संपन्न हुईं।
No comments