पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने 19 जुलाई को गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को धर दबोचा है। शनिवार को शिव बावड़ी, एनएच-03, 15 मील पुल के पास संदि...
पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम ने 19 जुलाई को गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को धर दबोचा है। शनिवार को शिव बावड़ी, एनएच-03, 15 मील पुल के पास संदिग्ध हालात में घूम रहे दो व्यक्तियों की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलवाग सिंह (35 वर्ष) पुत्र मंजीत सिंह निवासी हाउस नंबर 387/ए, अपर बेली छराना, सतवारी, अलोरा, जम्मू कैंट (जम्मू-कश्मीर) और गुरमीत सिंह (43 वर्ष) पुत्र चंदा सिंह निवासी हाउस नंबर 21, केसी कॉलोनी एक्सटेंशन, त्रिकुटा नगर, जम्मू सिटी (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बरामद नशे की खेप कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी, इसकी जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह तस्करी किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है, जिसकी कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू के दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय पुलिस की सतर्कता और समय रहते की गई कार्रवाई से एक और नशे की खेप बाजार में पहुँचने से पहले ही जब्त कर ली गई।
आगे की जांच जारी है।
No comments