जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति ने शुक्रवार को राधा स्वामी सत्संग भवन परौर में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट कोविड केयर सैंटर का...
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई । बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश मंत्रिमंडल ने कोरोना मामलों में बढोतरी को देखते हुए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू को 26 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। अब हिमाचल में 26 मई तक पाबंदियां जारी रहेंगी। इसके अलावा मंगलवार और शुक्रवार को 3 घंटे के लिए हार्डवेयर की दुकानें भी अब खुल सकेंगी।
कुल्लू जिला में 17 मई से शुरू होने वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुल्लू जिला में 14 बूथों पर 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी ।जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद स्लॉट बुक करने के बाद 1 बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश ने आर्ट ऑफ लिविंग के साथ मिलकर में शुक्रवार को राज्य स्तरीय ''आयुष घर द्वार" कार्यक्रम शुरु किया हैं। इस कार्यक्रम का लाभ लगभग 30 हजार मरीजों को मिलेगा, जो कोविड संक्रमण के कारण विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों व होम आईसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं
पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से जानकारी सांझा करते हुए बताया हैं कि कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों के सिर से उनके माता- पिता का साया छीन गया हैं उनके बालिग होने तक कांग्रेस पार्टी अपनी तरफ से हर महीने इन बच्चों को 2 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। शुरूआत में हिमाचल प्रदेश के ऐसे 25 बच्चों को सहायता के लिए रिजिस्टर्ड किया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार ने पीडीएट्रिक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने का अधिक खतरा है।स्वास्थ्य मिशन निदेशक निपुण जिंदल ने बताया कि यह फोर्स समय-समय पर उचित परामर्श देने के अलावा विभिन्न पीआईसीयू, एम-एनआईसीयू, एसएनसीयू, एनबीएसयू आदि में आधारभूत ढांचे की उपलब्धता का अध्ययन करेगी। उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक मशीनरी, यंत्र और श्रमशक्ति प्रदान करने के लिए उचित योजना भी तैयार करेगी।
मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन में 300 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से 300 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और इसे कोविड आइसोलेशन वार्ड के 25 बिस्तरों की ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा गया है।
No comments