Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Vaccancies

ग्रामीण पत्रकारिता के उद्देश्य 

  • पंचायतीराज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों व ग्रामीण क्षेत्र में तैनात विभिन्न सरकारी विभागीय अधिकरियों /कर्मचारियों के सहयोग व समन्वय से छोटे छोटे मुद्दों/समस्याओं का ग्राम स्तर  पर ही समाधान उपलब्ध करवाने के प्रयास।
  • ग्रामीण प्रतिभाओं को पत्रकारिता क्षेत्र में मंच प्रदान करना।
  • जनहित/सार्वजनिक हित के मुद्दों को हल की दृष्टि से प्रमुखता से शासन/प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करना।
  • परम्परागत एवम् लुप्तप्राय: लोक दंत कथाएं,पहाड़ी बोली(छीमें/छरमाने),लोक गीत,लोक नृत्य,लोक वाद्य यंत्रों की वादन कला को संरक्षित करने के प्रयासों के लिए मंच प्रदान करना।
  • बिजली,पेयजल,एल.पी.जी.गैस,अस्पताल में दावा आपूर्ति में व्यवधान या किल्लत,सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की कमी, सड़कों की खस्ताहाल और बसों का आवागमन की समस्याएं आदि की कवरेज।

ग्रामीण क्षेत्र में कैरियर :

पंचायत समिति सदस्य वार्ड स्तर(BDC Ward ),ग्राम पंचायत स्तर और ग्राम पंचायत वार्ड स्तर पर संवाददाताओं के रूप में कार्य करने की अपार  सम्भवनाए हैं। 

  1. ग्राम पंचायत वार्ड संवाददाता: आयु 18 वर्ष पूर्ण,शिक्षा मैट्रिक,पंजीकरण शुल्क: ₹ 1,000,
  2. ग्राम पंचायत संवाददाता:आयु 18 वर्ष पूर्ण,शिक्षा 10+2,पंजीकरण शुल्क: ₹ 1,500,
  3. बी० डी० सी० वार्ड संवाददाता:आयु 18 वर्ष पूर्ण,शिक्षा 10+2,पंजीकरण शुल्क: ₹ 2,000,

p>

शहरी क्षेत्र में कैरियर : 

नगर पंचायत/ नगरपालिका /नगर निगम/महानगरों स्तर और उनके सभी वार्डों में संवाददाता के रूप में कार्य करने की अपार  सम्भवनाए हैं। 

  1. ब्लॉक पंचायत संवाददाता:आयु 18 वर्ष पूर्ण,शिक्षा 10+2
  2.  नगरपालिका संवाददाता:आयु 18 वर्ष पूर्ण,शिक्षा स्नातक।
  3. नगर निगम संवाददाता:आयु 18 वर्ष पूर्ण,शिक्षा स्नातक।
  4. महानगर संवाददाता:आयु 18 वर्ष पूर्ण,शिक्षा स्नातक।

रिपोर्टर की भर्ती

ब्लॉक/तहसील/उप तहसील/उप मण्डल/विधान सभा/ज़िला/ लोक सभा क्षेत्र/प्रान्त/उत्तर क्षेत्र/राष्ट्रीय स्तर पर अनुभवी पत्रकारों की भर्ती की जाएगी।



भर्ती प्रक्रिया 
आवेदन प्रपत्र (Application Form) और शपथ पत्र (Affidavit) को वेबसाइट से डाउनलोड करें और पूरा अध्ययन करें।

अपना जीवन वृतांत(Resume/C.V. /Bio Data) वांछित दस्तावेजों (KYC Documents) की सॉफ्ट कॉपी  abdnews786@gmail.com ई ० मेल करें।

उसके बाद उम्मीदवार का मुख्य कार्यालय अथवा ऑडियो/वीडियो कॉलिंग  के ज़रिए साक्षात्कार होगा। 

उत्तीर्ण उम्मीदवार को पंजीकरण शुल्क (रजिस्ट्रेशन फीस) का भुगतान तीन दिन के भीतर ऑनलाइन करना होगा अन्यथा उसकी उम्मीदवारी रद्द समझी जाएगी।

तत्पश्चात,उम्मीदवार को पूरे भरे हुए आवेदन प्रपत्र, शपथ पत्र (Affidavit)और वांछित दस्तावेजों (KYC Documents) की सॉफ्ट कॉपी pdf फॉर्मेट में abdnews786@gmail.com ई ० मेल करें और हार्ड कॉपी मुख्य कार्यालय में एक हफ्ते से पहले स्पीड पोस्ट से पहुंचनी चाहिए।

 एक सप्ताह का online/ offline भर्ती पूर्व प्रशिक्षण (Pre Recruitment Training) होगा।

उसके बाद उम्मीदवार को न्यूज़ पोर्टल का एक्सेस दिया जाएगा।

Dicuments की हार्ड कॉपी पहुंचने के बाद Indentity Card,Public Relation Officer (PRO) Letter, Appointment Letter जारी करने के बाद सॉफ्ट कॉपी ई ० मेल की जाएगी और हार्ड कॉपी 15 दिनों के बाद भेजी जाएगी।


No comments