डी० पी० रावत।
आनी,11 अप्रैल।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के
आनी कस्बे में एक वाहन कंपनी के शोरूम में काम करने वाली लड़की के कमरे मेें घुसकर एक युवक ने उससे मारपीट की। लड़की ने जब शोरूम में साथ काम करने वाले युवक को बुलाया तो आरोपी ने उसकी भी लाठी से पिटाई कर डाली। पुलिस के अनुसार लड़की ने शिकायत में कहा है कि वह कंपनी के शोरूम में बतौर मैनेजर कार्यरत है। वह नितेश गर्ग के साथ रिलेशनशिप में थी। 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वीरवार को वह अपने किराए के कमरे में सो रही थी तो नितेश गर्ग ने दरवाजा खटखटाया। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो नितिश खिड़की की जाली व शीशा तोड़कर कमरे में आ गया और उसने उसे थप्पड़ मारे।
लड़की ने अपने पिता और शोरूम में साथ काम करने वाले अनुज को बुलाया तो वह वहां से चला गया लेकिन नितेश दोबारा तीन-चार लोगों के साथ वहां आया और उन्होंने अनुज की लाठी से पिटाई की। लड़की के अनुसार नितेश के साथ प्रिंस सचदेवा, सोनू और रोबिन आए थे जिन्होंने अनुज को पीटा। एसपी डा. कार्तिकेयन गाेकुलचंद्रन ने घटना को लेकर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
Viral News News-Article Source
0 Comments