➡️पनीर सेहत के लिए ठीक नहीं । * होमियोपैथिक डॉक्टर से पारो शैवलिनी की खास बातचीत अखंड भारत दर्पण के लिए एक विशेष बातचीत में डॉक्टर सोमेन ...
➡️पनीर सेहत के लिए ठीक नहीं ।
* होमियोपैथिक डॉक्टर से पारो शैवलिनी की खास बातचीत
अखंड भारत दर्पण के लिए एक विशेष बातचीत में डॉक्टर सोमेन देवघरिया ने पनीर पर बातचीत की। उन्होंने कहा,प्रचीन विधा में दूध,दही,घी की चर्चा तो होती है।मगर,पनीर की चर्चा नहीं होती।क्योंकि,पनीर एक अपदार्थ चीज है। इसमें जो प्रोटीन मिलता है उसे पचाने की क्षमता जानवरों में भी नहीं होता।फिर,इन्सान इसे कैसे हजम कर सकता है?
यह पूछे जाने पर कि इसके सेवन से क्या-क्या नुकसान हो सकता है?
जवाब में,डॉक्टर ने कहा " गर्भवती महिलायें बाँझ हो सकती है और पुरुष नपुंसक हो सकता है। इसको ज्यादा खाने से सुगर,कोलेस्ट्रॉल,हाई ब्लड प्रेशर के साथ-साथ ज्यादा पनीर खाने से ब्रेनहेम्रेज और हार्टफेल होने की संभावना रहती है।
No comments