Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विकासखंड निरमंड के युवा मंडल ऊर्टू ने पूरे ऊर्टू गांव को किया सेनेटाइज।

लीला चंद जोशी ब्यूरो निरमंड 25 मई  विकासखंड निरमण्ड के ऊर्टू गांव  में युवा मंडल द्वारा गांव में स्वच्छता बनाए रखने और कोरोना मह...

लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमंड
25 मई 
विकासखंड निरमण्ड के ऊर्टू गांव  में युवा मंडल द्वारा गांव में स्वच्छता बनाए रखने और कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे ऊर्टू गांव में सैनिटाइज किया गया।  पंचायत घर,सभी घरों , दुकानों , डाकघर , अस्पताल और उचित मूल्य की दुकान सभी जगह को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया । इसके साथ ही युवा मंडल द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और कोरोना से बचाव के प्रति ज़न जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया हैं । इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने  में सागर दत्ता, दीपक, सुरजीत,प्रेम पाल, पाला राम, विरेन्द्र, अक्षु, रिंकू, युवक मंडल  के प्रधान  अशोक कुमार और वार्ड  मेंबर कुमत राम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।कोरोना महामारी  के प्रति लोगों को जागरुक कराते हुए अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के चलते सभी लोग गांव  की तरफ रुख कर रहे हैं, इसलिए हमे गांव में अधिक सावधानी से और सामाजिक दूरी बना के रहना चाहिए। गांव में लोगों का मास्क न पहनना स्थिति को और भी गंभीर बना रहा हैं। युवा मंडल ऊर्टू के सदस्यों ने सभी गांववासियों और देश वासियों से आग्रह कि हैं केवल जरूरी काम से ही घर से बाहर जाए और मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करें ।

No comments