Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्राम स्तर तक फोर-जी नेटवर्क को पहुंचाने के कार्य में लाएं तेज़ी-आशुतोष गर्ग

बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के लिए समस्त संबंधित विभाग शीघ्रता से प्रक्रिया ...

बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के लिए समस्त संबंधित विभाग शीघ्रता से प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएं।यह बात सोमवार को उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बीएसएनएल, राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क से निर्धारित समय अवधि के भीतर जोड़ा जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बीएसएनएल को स्थानीय ग्राम सभाओं, राजस्व तथा वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए  ताकि यह परियोजना निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण की जा सके।
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस कार्य से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि  एफआरसी व स्थानीय ग्राम सभाओं के अनुमोदन को शीघ्र अंजाम दिया जाए ताकि आधुनिक सूचना तकनीक का लाभ आमजन को पहुंच सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर अभी ज्वाइंट इंस्पेक्शन नहीं हुई है वहां पर जॉइंट इंस्पेक्शन को शीघ्र पूरा करने के साथ अन्य औपचारिकताओं को पूरा करें।
इस अवसर पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडीएम बंजार हेम चंद्र वर्मा, डीएफओ कुल्लू एंजेल चौहान, डीएफओ सराज, बीडीओ भून्तर एवं बंजार,सहित बीएसएनएल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

No comments