Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: खो-खो में खानपुर ने रायपुर, नंगडा ने अजोली को दी मात

सहोड़ा के सरकारी उच्च विद्यालय में अंडर 14 लड़के तथा लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई स्कूलों के बीच रोचक मुकाबले द...

सहोड़ा के सरकारी उच्च विद्यालय में अंडर 14 लड़के तथा लड़कियों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई स्कूलों के बीच रोचक मुकाबले देखने को मिले। लड़कों के वर्ग में खो-खो का एक मैच खानपुर तथा रायपुर सहोड़ा के बीच खेला गया। इसमें खानपुर ने रायपुर सहोड़ा को तथा नंगडा ने अजोली स्कूल की टीम को चारों खाने चित कर दिए। लड़कियों के वर्ग में जखेड़ा स्कूल ने नंगडा को शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश पाया। कबड्डी मैच में देहलां स्कूल ने संतोषगढ़ स्कूल को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी, जबकि बसदेहड़ा और रायपुर सहोड़ा के बीच हुए मुकाबले में बसदेहड़ा स्कूल को विजेता घोषित किया गया। तीसरे मुकाबले में सरकारी स्कूल सासन ने निजी स्कूल रॉकफोर्ड को चित करके अगले राउंड में अपनी जगह बनाई। शतरंज के एक मैच में सरकारी हाई स्कूल टक्का ने सरकारी माध्यमिक स्कूल बारसड़ा को शिकस्त दी। कड़ी मुकाबले में लड़कों के फाइनल मुकाबले में वीपीएस स्कूल बहडाला ने टक्का को हराया। लड़कियों के वर्ग में सरकारी हाई स्कूल बडैहर ने छतरपुर की टीम को शिकस्त देकर जीत हासिल की है। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 35 सरकारी तथा निजी स्कूलों के 510 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मेजबान विद्यालय के मुख्य अध्यापक राजकुमार शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों के खिलाड़ियों के उचित खान पान तथा इनके रहन-सहन का पूरा प्रबंध किया गया है।

No comments