Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: चिंतपूर्णी में 22वें राज्य स्तरीय गणित विज्ञान मेले का शुभारंभ

भरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 22वें राज्य स्तरीय गणित और विज्ञान मेले का शुभारंभ अध्यक्ष मोहन सिंह केस...

भरवाईं (ऊना)। चिंतपूर्णी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 22वें राज्य स्तरीय गणित और विज्ञान मेले का शुभारंभ अध्यक्ष मोहन सिंह केस्टा ने किया। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य गणित एवं विज्ञान जैसे जटिल विषयों पर छात्रों की रुचि को बढ़ाना है। समस्याओं का समाधान छात्र बेहतर तरीके से कर सके, इसके लिए यह काफी लाभदायक है। प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वर्ग, बाल, किशोर और तरुण वर्ग के छात्रों के बीच होगी। मोहन केस्टा ने कहा कि राष्ट्रीय विचारों से ओतप्रोत लोगों ने बालकों में देशभक्ति चरित्र निर्माण और संस्कारप्रद शिक्षा देने के उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिरों का कार्य प्रारंभ किया। इस दौरान राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान हमीरपुर के सहायक आचार्य अश्विनी राणा भी शामिल हुए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष खेमराज शर्मा, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष यादवेंद्र शर्मा, कुसुम शर्मा, जिला अध्यक्ष यशपाल कंवर, विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकुश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। 

No comments