Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पश्चिम बंगाल गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर द्विभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पश्चिम बंगाल : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चित्तरंजन के एरिया -- 4 कम्युनिटी हॉल में आगामी पच्चीस जनवर...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पश्चिम बंगाल : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चित्तरंजन के एरिया -- 4 कम्युनिटी हॉल में आगामी पच्चीस जनवरी को हिन्दी के प्रचार-प्रसार को समर्पित संस्था किसलय द्वारा एक द्विभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के महासचिव पारो शैवलिनी ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में कोलकाता के कवि राजवर्धन, देवघर के चित्तरंजन दुवे की विशेष उपस्थिति होगी। 

जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मुज्जफरपुर की गायिका वंदना सान्याल, रुपनारायणपुर के चरणजीत सिंह गोराया, चित्तरंजन के प्रवीर सूर अपनी अपनी आवाज के जादू बिखेरेंगे। इस कवि सम्मेलन में कोलकाता की ही लोकप्रिय नृत्यांगना संपा प्रसाद के पांव मंच पर थिरकते नजर आएंगी। महासचिव ने बताया इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुंबई से भोजपुरी पर्दे के निर्माता आईपी गुप्ता मौजूद रहेंगे।



 

No comments