अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जानकारी प्राप्त हुई है कि राज्य में कार लूटने वालीं गैंग का सरगना अमृतसर के लाहौरी मल गाँव के रहन...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जानकारी प्राप्त हुई है कि राज्य में कार लूटने वालीं गैंग का सरगना अमृतसर के लाहौरी मल गाँव के रहने वाले अजय पाल को सी आई ए (CIA) स्टाफ देहाती पुलिस द्वारा तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो कारों के अलावा अन्य सामान भी बरामद हुआ था। पुलिस को उसका अदालत से रिमांड मिला हुआ था और वह आदमपुर थाने में बंद था।
आरोपी अजय पाल रात के समय वह पुलिस मुलाजिमों को चकमा देकर चुपकै से थाने से फरार हो गया। भागते समय आरोपी द्वारा जालंधर - होशियापुर हाईवे से एक कार भी लूट कर लेंकर गया। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, मगर आरोपी का पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
No comments