Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल प्रदेश, राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञानप्रतियोगिता-2023 का पारितोषिक सम्मान वितरण 23 जनवरी, 2024 को NIT हमीरपुर में होगा,

  अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हिमाचल प्रदेश : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य...

 


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हिमाचल प्रदेश : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023 का परिणाम घोषित किया गया। यह सामान्य ज्ञान प्रातयोगिता गत वर्ष 05 नवंबर 2023 को प्रदेश भर में आयोजित की गई थी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश कोरोना काल से पूर्व इस प्रतियोगिता को निरंतर आयोजित करती आई है। गत वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन कोरोना काल के बाद पहली बार किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कुल 23,534 विद्यार्थियों द्वारा पंजीयन करवाया गया व परीक्षा में 17,524 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर का प्रथम स्थान ज़िला सिरमौर के Carmel Convent Sen. Sec. School, Nahan की छात्रा प्रज्ज्वल चौहान (10th), द्वितीय हमीरपुर ज़िला के Sheetal Model Sen. Sec. School, Patta की छात्रा अंशुल ठाकुर (12") व तृतीय स्थान हमीरपुर ज़िला के Laxmi Memorial Public School, Bhoti के छात्र देवांश रांगड़ा (12th) ने हासिल किया। 
आकाश नेगी द्वारा बयान जारी करते हुए कहा है की राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानन्द सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता - 2023 का पारितोषिक सम्मान वितरण सामारोह का आयोजन 23 जनवरी, 2024 को NIT हमीरपुर में होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि - श्री अनुराग सिंह ठाकुर (केंद्रीय सूचना और प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री) विशिष्ट अतिथि - श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल (राष्ट्रीय महामंत्री, अभाविप) कार्यक्रम अध्यक्ष - प्रो. हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी (निदेशक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर) पारितोषिक वितरण में राज्य स्तर पर अव्वल आने वाले प्रथम आठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान पर अव्वल आने वाले प्रतिभागी को 31000/-, द्वितीय प्रतिभागी को 21000/-, तृतीय प्रतिभागी को 15000/- तथा अन्य 5 प्रतिभागियों को 5000/- का सांत्वना पुरुस्कार व प्रमाण पत्र सहित सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही ज़िला स्तरीय प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कारों को ज़िला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ।




No comments