Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABD NEWS:हरोली के सलोह नामक स्थान के शिव मंदिर मे चोरी करने का आरोपी गिरफतार

       पहले भी चोरी के केस मे रह चुका है अन्दर ऊना(अंकुश शर्मा):हरोली पुलिस ने 3 महीने लगातार तलाश करके पहुचाया सलाखो के पीछे वर...



      पहले भी चोरी के केस मे रह चुका है अन्दर

ऊना(अंकुश शर्मा):हरोली पुलिस ने 3 महीने लगातार तलाश करके पहुचाया सलाखो के पीछे
वर्ष 2023 मे हरोली थाना के अन्तर्गत सलोह निवासी विपन कुमार पुत्र श्री विक्रमजीत ने पुलिस थाना मे रिपोर्ट करी थी मेरे रिहायशी मकान के साथ ही हमारे परिवार द्वारा शिव मन्दिर बनाया गया है जो मन्दिर की देखरेख मेरा परिवार खुद करता है व मन्दिर में गांव के लोग सार्वजनिक तौर पर कई लोग पूजा पाठ के लिए आते है । रोजाना की तरह मैं दिनांक 8/10/23 को सुबह करीब 8.00 बजे मन्दिर गया तो मैने देखा की मन्दिर के बरामदे में रखे दान पात्र मे लगे दोनों ताले टूटे हुए पाए जिस पर मैने दान पात्र खोल कर देखा तो गल्ले में कोई भी नकदी गायव पाई जिस पर मैने के चारों तरफ बारीकी से खोजवीन करने पर गल्ले पर लगाए गए दोनो ताले टुटे हुए मन्दिर के पीछे रखे कुडेदान में पाए और साथ में ही सरिया राड लोहा भी पाया गया । मन्दिर का गल्ला तकरीबन -03 महिने से नहीं खोला गया था और इस अवधि में तकरीवन 04 से 05 हजार रुपए तक इक्टठा हो जाता था जो नाम न मालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया । जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की व दौराने जांच मंदिर मे लगे कैमरे से एक सदिग्ध की पहचान करी गई परतु उक्त घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसके पीछे की दिनो से पुलिस हाथ पैर मार रही थी परतु उक्त शातिर चोर पुलिस को बार बार चकमा दे रहा था । पिछले कल एक गुप्त सूचना के आधार पर मु0आ0 सुनील कुमार के नेतृत्व मे एक टीम ने दौलतपुर मे उक्त चोर को काबू कर लिया व गिरफतार करके सलाखो के पीछे पहुंचा दिया है । हरोली थाना के प्रभारी सुनील साख्यान ने वतलाया कि आज हरोली पुलिस आरोपी जिसका नाम पता प्रदीप कुमार पुत्र श्री मेहर सिंह निवासी वार्ड न0-01 लोअर वढ़ेड़ा तह0 व थाना हरोली जिला ऊना हि0प्र0 व उम्र 23 साल पाया गया है को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड लेने मे जुटी है । आरोपी ने पूछताछ मे चोरी करना कबूल कर लिया है । मुताविक रिकॉर्ड थाना आरोपी के खिलाफ पूर्व मे भी एक मुकदमा न0193/2023 दिनांक 11.06.2023 जेर धारा 457,380,411,34 IPC पुलिस थाना सदर ऊना में पंजीकृत थाना होना पाया गया है। आरोपी की गिरफतारी की पुष्टी उप-पुलिस अधीक्षक मोहन रावत ने की है ।

No comments