ऊना(अंकुश शर्मा) - भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी से कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों(जेबीटी) के 9 पद और 3 पद जिसमें एक पद एसस...
उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी से 4 पद 31.12.2018 बैच, ओबीसी श्रेणी में 1 पद 31.12.2020 बैच, एससी श्रेणी में 3 पदों व एसटी श्रेणी के 1 पद के लिए अब तक का बैच, एससी की बीपीएल, एसटी की बीपीएल व एससी की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1-1 पद अब तक के बैच से भर जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी का नाम संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है तथा जिला ऊना से संबंधित है तो वह निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य जिला के पात्र अभ्यर्थी भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं यदि उनका नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है।
No comments