Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सुल्तानपुर: मोची की दुकान पर पहुंचकर चप्पल सिलने लगे राहुल गांधी, दुकानदार से पूछा- कितने रुपये कमा लेते हो

 सुल्तानपुर: मोची की दुकान पर पहुंचकर चप्पल सिलने लगे राहुल गांधी, दुकानदार से पूछा- कितने रुपये कमा लेते हो Rahul Gandhi: सुल्तानपुर कोर्ट ...

 सुल्तानपुर: मोची की दुकान पर पहुंचकर चप्पल सिलने लगे राहुल गांधी, दुकानदार से पूछा- कितने रुपये कमा लेते हो



Rahul Gandhi: सुल्तानपुर कोर्ट से लौट रहे राहुल गांधी अचानक ही रामचेत मोची की दुकान पर पहुंच गए। वहां उन्होंने एक चप्पल की सिलाई भी की। 

सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय से लखनऊ जाते समय शुक्रवार को अचानक राहुल गांधी का काफिला गुप्तारगंज के विधायक नगर के रामचेत मोची की दुकान पर रुका। लोग जब तक कुछ समझ पाते, राहुल दुकान में जा बैठे और रामचेत से बातचीत करने लगे। इस दौरान राहुल गांधी ने जूते-चप्पल की सिलाई भी की। उनसे काम में आने वाली दिक्कतों को भी जाना। आश्वासन दिया कि हम आपकी आवाज बनेंगे।



राहुल गांधी ने पूछा कि परिवार कैसे चलता है? रामचेत ने कहा कि दुकान से कभी 100 तो कभी 50 रुपये मिल जाते हैं। जवाब सुनकर राहुल सोच में पड़ गए और पूछा कि इतनी कम कमाई में परिवार का गुजारा कैसे करते हैं? रामचेत ने राहुल को काम की बारीकियों से अवगत कराया और कहा कि घर की माली हालत बहुत खराब है। कुछ आर्थिक मदद हो जाय तो नया व्यवसाय शुरू कर दूं। इस काम में स्वाभिमान नहीं है। लोग हेय दृष्टि से देखते हैं। यही कारण है कि बेटे को इस काम से दूर रखा है। राहुल गांधी ने दिलासा देते हुए कहा कि सबकी आवाज मैं उठाऊंगा।

No comments