पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लेकर झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र समेत समस्त राज्य में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के जन्मशताब्दी वर्ष प...
पश्चिम बंगाल के कोलकाता से लेकर झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र समेत समस्त राज्य में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के जन्मशताब्दी वर्ष पर विभिन्न आयोजन किये गये। झारखंड के मिहिजाम में जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज के हिन्दी विभाग में संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन में आगामी सोमवार की शाम आयोजित साहित्य अड्डा में " महावीर प्रसाद द्विवेदी एक महान संपादक " विषयक खास चर्चा होगी। चर्चा में राइटर्स कॉर्नर,चित्तरंजन के महासचिव पारो शैवलिनी के साथ विराज गांगुली,देवेन्द्र शर्मा,प्रदीप बनर्जी,रानी प्रसाद,पंचम प्रसाद,सुभाष बोस,शिवशंकर प्रसाद आदि हिस्सा लेंगे। पारो शैवलिनी ने कहा,1903 से 1920 तक पूरे सतरह साल महावीर प्रसाद द्विवेदी सरस्वती पत्रिका के सफल संपादक रहे। सही कहा जाय तो इसी काल में हिंदी साहित्य,सिनेमा के साथ समाज में भी काफी बदलाव देखने को मिले। उन्होंने मिहिजाम,चित्तरंजन और रूपनारायणपुर के साहित्यिक मित्रों,शिक्षकों व पत्रकारों को सादर आमंत्रित किया है।
No comments