विधायक किशोरी लाल सागर ने किया न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ । आनी (कुल्लू) ऑनलाइन डेस्क अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ पोर्टल :- आनी विधान सभा क्...
आनी (कुल्लू) ऑनलाइन डेस्क अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ पोर्टल:-
आनी विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री किशोरीलाल सागर ने अखण्ड भारत दर्पण राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री सागर ने इस चैनल की समस्त टीम व प्रबंधक को बधाई दी और उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि इस चैनल से देश में राष्टीय एकता एवं अखण्डता और आपसी भाई चारे को बढ़ावा मिलेगा।
No comments