Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्राम पंचायत खरगा से प्रधान पद के लिए नेसू राम विमल ने भरा नामांकन ।

गुरदास जोशी(ब्यूरो रामपुर बुशहर,अखंड भारत दर्पण, राष्ट्रीय समाचार पोर्टल) इससे पूर्व 2015 में भी लड़ा था पंचायत चुनाव । जिसमें कड़...

गुरदास जोशी(ब्यूरो रामपुर बुशहर,अखंड भारत दर्पण, राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
इससे पूर्व 2015 में भी लड़ा था पंचायत चुनाव । जिसमें कड़ी टकर दी थी और बहुत कम मतों से हार हुई थी । 
इसके पश्चात लगातार जनता की सेवा में लगे रहे । 
हर गरीब व्यक्ति तक पहुंचकर मदद करने में ततपर हैं । 
जैसे ही 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो इन्होनें पिछले कई वर्षों से सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरगा में अधयापकों के खाली पड़े पदों को भरकर स्थानीय छात्रों व अभिभावकों की समस्या का हल किया । ततपश्चात क्षेत्र की 46 वर्ष पुरानी सिंचाई योजना मोचका दरमोट नहर के निर्माण के लिए लगातार क्षेत्रीय विधायक , सम्बंधित विभाग के मंत्री , विभागों के अधिकारियों से इसके निर्माण के प्रयासरत रहे ।  जिसके परिणामस्वरूप पिछले दिनों इस नहर के निर्माण करने के लिए विभाग द्वारा पूरी औपचारिकताएँ पूर्ण करने पर टेंडर भी लगया गया । जिसके लिए विमल ने सरकार व विभाग धन्यवाद किया ।
तत्पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत खरगा के अंतर्गत सड़क मार्ग से छूटे सभी गाँव को सड़कों के माध्यम से जोड़ने का बीड़ा उठाया ।
जिसमें ओडीआगे से तांदी अप टू कुमहार सड़क को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश व विधायक आनी विधानसभा से स्वयं  मिलकर सड़क निर्माण के लिए प्रयास किया तथा सड़क को बजट में अपीयर किया गया जिसके लिए टोकन मनी के रूप में 4 लाख की व्यवस्था की गई जिसका विभाग द्वारा सर्वे भी करवाया गया है तथा राजस्व विभाग द्वारा भी भूमि इंस्पेक्शन करके लोक निर्माण विभाग को सौंप दी है । 
इसके पश्चात क्षेत्र के सबसे दुर्गम गाँव मोचका को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए प्रयास किये जिसके तहत दोगरी से मोचका सड़क को भी मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत  बजट में अपीयर किया गया । सराआगे से टिकरिकोड वाया डुवारी सड़क को एससी कंपोनेंट प्लान के माध्यम से निकलने के लिए वजट का प्रावधान किया गया है । 
खरगा पंचायत के पुनर्गठन में अहम भूमिका निभाई । जिसके फलस्वरूप अंतिम चरण में खरगा पंचायत का पुनर्गठन करके बक्खन को अलग पंचायत बनाया गया । जिसके लिए नेसू राम विमल को क्षेत्र जनता ने भी सराहा । 
इसके पश्चात क्षेत्र के विकास के लिए 1 लाख निर्माण महिला मंडल नाल ,1 लाख महिला मण्डल दरमोट (जे पी नड्डा ) 
एमएलए  फण्ड आनी 
1 लाख निर्माण महिला मंडल खरगा , 1 लाख महिला मंडल एजर , गौशाला काजुखड टोकन मनी 50000,  अतिरिक्त कमरे निरमण्ड हाई स्कूल बक्खन टोकन मनी 50000,
सराय भवन सराआगे टोकन मनी 50000
महिला मण्डल टीकरी , खरगा , तांदी , माहवा , नाल , एजर , बक्खन , दरमोट , चिल्लागे के लिए फर्नीचर लेने के लिए 20- 20 हज़ार , 
युवक मंडल नाल , तांदी , एजर , चिल्लागे को स्पोर्ट्स किट के लिए 20-20 हज़ार ,
नाल गाँव मे क्रीड़ा स्थल के फेंसिंग के लिए 2 लाख ,
 सांसद रामस्वरूप शर्मा ।
2 लाख निर्माण अतिरिक्त कमरे सराय भवन देवता झाहरु नाग खरगा ।
ओडीथाई से चिल्लागे सड़क के लिए 20 लाख के वजट का प्रावधान किया गया ।
 कोरोना काल मे भी जरूरतमन्द लोगों की सेवा में अग्रसर रहे जिसके तहत जगातखाना में 18  प्रवासी परिवार को मुफ्त राशन , पंचायत के गरीब परिवारों की सहायता की । 
कोरोना काल मे लगभग 1600 परिवारों को उनके घर द्वार जाकर मुफ्त गैस सिलेंडर मुहैया करवाये। 
कोरोना से बचने के लिए स्वयं व महिला मंडलों के माध्यम से लोगों को जागरूक करावाया ।
सेनिटाइजर , व मास्क बांटे ।
 क्षेत्र में गैस सिलेंडर से बंचित परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व गृहणी सुविधा योजना के तहत लाभार्थियों मुफ्त गैस मुहैया करवाये गए ।
 नेसू राम विमल ने कहा कि क्षेत्र के विकास की पहली प्राथमिकता रहेगी । मनरेगा के तहत हर परिवार को रोजगार , शिक्षा , स्वास्थ्य ,सड़कों पर मुख्य रूप से कार्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मोचका कूहल व सड़कों से बंचित गाँव के लिए सड़कों का निर्माण क्षेत्र की जनता के लिए अतिआवश्यक है क्योंकि ये कार्य हर व्यक्ति की जीवन रेखा से जुड़े हैं । उन्होंने कहा कि पूर्व में ग्राम पंचायत खरगा को बीपीएल मुक्त जनता को एक बहुत बड़ा छल हुआ है जिसमे गरीब परिवारों के साथ छलावा हुआ । तथा बीपीएल में मिलने वाली सरकारी योजनाओं से भी जनता बंचित किया गया । 
उन्होंने आश्वासन दिया किया खरगा पंचायत बीपीएल को पुनः बहाल किया जाएगा । और नई पंचायत की पहली ग्राम सभा मे बीपीएल के लिए पात्र लोगों का चयन किया जाएगा
 गौर हो कि नेसू राम विमल वर्तमान में भाजपा आनी में अहम पद में कार्य कर रहे हैं वर्तमान में सरकार , संगठन और अधिकारियों अच्छी पकड़ है । जिसका भरपूर फायदा क्षेत्र की जनता को मिल सकता है .

1 comment