Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ज्यूरी में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित .

  गुरदास जोशी, ब्यूरो रामपुर बुशहर अखंड भारत दर्पण(राष्ट्रीय समाचार पोर्टल) क्षेत्रीय कार्यालय परिवहन रामपुर के सौजन्य से रामपुर...

 गुरदास जोशी, ब्यूरो रामपुर बुशहर
अखंड भारत दर्पण(राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)

क्षेत्रीय कार्यालय परिवहन रामपुर के सौजन्य से रामपुर उपमंडल के ज्युरी मे एक दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस मे स्थानीय टैक्सी ड्राइवर,  बस मालिक ने अपनी उपस्थिति दर्ज की इस कार्यशाला मे सड़क सुरक्षा को ले कर जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद उपस्थित रहे।  उन्होने उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा पर जागरूक करते हुए कहा कि दिनो दिन सड़क दुर्घटनाओं मे बृद्धि देखने को मिल रही है जिस का मुख्य कारण नशे की हालत मे गाड़ी चलाना, ओवर स्पीड, वहानो मे ओवर लोडिंग करना, मोड़ पर बिना सिग्नल दिये गाड़ी मोड़ना प्रमुख है।  सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा उद्देश्य को ले कर संस्था सभी को जागरूक कर रहा है। उन्होने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ संवाद किया जायेगा सडक सुरक्षा हम सब की जिमेदारी है। आम लोगो को भी रोड को पार करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए उन्होने कहा कि रोड़ सेफ़्टी की अनदेखी के कारण  प्रतिदिन दुर्घटनाएं का आँकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिये समाज सेवी संस्थाओं को एकजुट हो कर काम करना चाहिए। 
रोड सेफ़्टी को हमे समझना जरुरी है तकि सभी सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम संयोजक आशोक शर्मा ने बताया की संस्था आर टी ओ कार्यालय रामपुर के साथ मिल कर रोड सेफ़्टी के प्रति जागरूक कर रहा है। टैक्सी यूनियन के प्रधान गोपल डोगरा ने बताया की निजी नंबर की गाड़ीयो से लोग टैक्सी का काम किया जा रहा है। जिस से हमे गाड़ी की किश्त निकलना मुश्किल हो रहा है। इस के लिये आर टी ओ से अनुरोध है कि इस पर कड़ी कार्यवाई की जाए।  संस्था द्वार उपस्थित लोगो को  रोड़ सुरक्षा पाठ्यक्रम भी उप्लब्ध करवाया गया। इस मौके पर हमराज, टेक राम, पुरन चन्द, अनिल डोगरा, राजेश, यश पल  आदि उपस्थित रहे।

No comments