Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर की धन्यवाद रैली में कॉमरेड सिंघा ने निथर में केंद्र व प्रदेश सरकार को किसानों की समस्याओं को लेकर लताड़ा .

लीला चंद जोशी,ब्यूरो निरमंड (अखंड भारत दर्पण राष्ट्रीय समाचार पोर्टल) चायल वार्ड से नव निर्वाचित जिला परिषद् सदस्य श्री पूर्ण ठा...

लीला चंद जोशी,ब्यूरो निरमंड
(अखंड भारत दर्पण राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)

चायल वार्ड से नव निर्वाचित जिला परिषद् सदस्य श्री पूर्ण ठाकुर ने निथर में ग्राम पंचायत लोट,दूराह और निथर के मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला परिषद् की पहली बैठक में ही मनरेगा के अंतर्गत 120 दिन का रोज़गार देने, रोज़गार आवेदन की रसीद देने तथा काम उपलबध न होने पर बेरोज़गार भत्ता उपलबध करवाने के मुद्दे उठाए जाएंगे. इस मौके पर ठियोग के विधायक कॉमरेड श्री राकेश सिंघा ने अपने सम्बोधन में किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार को फटकार लगाई. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद् सदस्य श्री लोकेन्द्र लोकी, वार्ड कुंगश पूर्व पंचायत समिति सदस्य गीता राम, उप प्रधान श्री रूप लाल ग्राम पंचायत निशानी अन्य कॉमरेड नेता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

No comments