Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बीडीसी मेंबर रंजना ठाकुर पंचायत समिति आनी की बैठक में जनहित मुद्दों को लेकर गरजी। |

  विकासखंड आनी के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक 19 फरवरी को आनी में आयोजित की गई। इसमें सभी सदस्य के द्वारा अपने क्षेत्र की समस...

 

विकासखंड आनी के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक 19 फरवरी को आनी में आयोजित की गई। इसमें सभी सदस्य के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं को उजागर किया गया। लफाली कोहिला,बुछैर की पंचायत समिति सदस्या रंजना ठाकुर ने अपने क्षेत्र के कुछ मुद्दों पर प्रकाश डाला। जिसमें सड़क शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं उन्होंने कहा कि कच्ची सड़के होने के कारण बच्चों ,बूढ़ों ,मरीजों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जो सड़के कच्ची है उन्हें पक्का किया जाए। जो गांव सड़क की सुविधा से वंचित हैं, उन्हें सड़कों से जोड़ा जाए। दिन प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क के किनारे रेलिंग या पैराफिट लगवाया जाए। स्कूलों में खाली पड़े अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों के पदों को तुरंत भरा जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चले।उन्होंने पंचायत सचिवों पर अतिरिक्त कार्यभार को कम करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि कुछ काम ऐसे हैं जिनके टेंडर पहले ही हो चुके लेकिन काम अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है इसका जवाब विभाग को देना होगा। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त महोदय, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को प्रस्ताव भेजेंगे । अगर काम में लीपापोती हुई, तो जंनता संगठित होकर संघर्ष करेगी।

No comments